आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
महिला उत्पीड़न का लगाया आरोप
जौनपुर । केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अईलीपुर(तेजपुर) में पुलिस द्वारा एक दलित महिला का मड़हा जबरन धकेलने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए एक पत्रक दिया। गौरतलब है कि उषा देवी पत्नी रणजीत राम अपने पुस्तैनी जमीन में मड़हा लगाकर रहती है, गाँव के ही आलोक कुमार नामक युवक की जमीन भी वही पर है। दोनों पक्षों में जमीन का विवाद था।महिला का आरोप है कि रविवार को दोपहर कोतवाली से दो सिपाही महिला के घर पहुँचे और वगैर किसी स्थगन आदेश के महिला का मड़हा जबरन उजाड़ने लगे। जब उषा देवी ने विरोध किया तो दोनों सिपाहियों ने वर्दी का रौब दिखाते हुए महिला पुलिस बुलाकर पिटाई करने के साथ ही थाने लेजाकर मुकदमा लिखाने की बात करने लगे। बगैर किसी स्थगन को हो रहे पुलिसिया उत्पीड़न के दौरान महिला की एक न चली। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पोर्टल पर तहरीर लिखकर न्याय की गुहार लगायी है।