ब्यूरो,ब्यूरो,
अटल भूजल योजना अंतर्गत जनपद. झांसी के विकास खंड बबीना की ग्राम पंचायत घिसौली, गुवावली व बड़ौरा में डी0आई0पी0. सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन एण्ड रिसर्च टीम के द्वारा ” स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा “ के तहत 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत साफ सफ़ाई की गयी। 154 घंटे का यह वृहद स्वच्छता अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर सम्पूर्ण भारत में चलाया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारियों ने घर- घर जाकर नियमित कचरा उठाने और गलियों तथा सड़कों की व्यापक साफ.सफाई करने का ग्रामीणों से आवाह्न किया। अभियान के तहत ग्राम प्रधान व गांव के लोगों को मिनी स्प्रिंकलर एंव ड्रिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही इस पद्धति को अपनाने से कम से कम पानी में अच्छी फसल उगाने के विषय पर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया, वहीं बैठक में उपस्थित किसानों से ड्रिप स्प्रिंकलर के आवेदन कराने हेतु सम्बन्धित दस्तावेज लिए गए। इस अवसर पर डी0आई0पी0. सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन एण्ड रिसर्च टीम के वॉलंटियर श्री मुलायम सिंहए ग्राम प्रधान गुवावली अशोक पुरी,बघौरा ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, घिसौली ग्राम प्रधान बनवारी व संबंधित ग्राम पंचायत के जल रक्षक, वॉलंटियर, स्कूल टीचर, प्रधानाचार्य व संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।