आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
बेनीराम जौनपुर की इमरती यूँ तो पूरे देश में मशहूर है इनकी एक दुकान विवेक खण्ड 2 गोमती नगर में भी खुल रही है। जब जौनपुर में बेनीराम के परिवार में इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि की है। महेश मोदनवाल के बड़े बेटे लखनऊ में इस दुकान को खोल रहे हैं।