ब्यूरो,
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में सपा मुख्यालय में मीडिया से इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी डॉक्टर लोहिया, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और नेताजी के रास्ते पर चलकर संविधान को बचाना चाहती है। समाजवादी पार्टी गठबंधन में सीट मांग नहीं रही है, सीट दे रही है। गठबंधन के सभी सहयोगी दलों से मिलकर सीटों पर बात हो जाएगी। हमने पहले भी गठबंधन किए थे और समाजवादी पार्टी ने त्याग किया था, इस बार लड़ाई बड़ी है। समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलेगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कई सीटों पर मजबूत है पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, अब गठबंधन बन गया है तो गठबंधन के साथ बातचीत करके मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए फैसला करेंगे।
अखिलेश ने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव की जीत की घोषणा का संदेश बहुत बड़ा है। घोसी की जीत ने नया रास्ता दिखाया है। कार्यकर्ता और नेता अपना चुनाव समझकर आंदोलनकारी बनाकर सरकार के खिलाफ एक हो जाए तो जीत भी मिलेगी और संदेश भी बड़ा जाएगा। घोसी की जीत से आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी रास्ता मिल गया है। आने वाले समय में पीडीए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और बुनकर भाई मिलकर जीत सुनिश्चित करेंगे। भाजपा सरकार ने घोसी में बहुत दबाव बनाया। नेताओं को रेड कार्ड दिए, मुस्लिम भाइयों पर तमाम तरह से दबाव बनाया उसके बाद भी घोसी की जनता ने समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जिताया।