ब्यूरो,
यूपी में बरेली से लखनऊ का सफर और महंगा होगा। महीनेभर बाद लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज में भी टोल प्लाजा तैयार हो जाएगा। टोल टैक्स दरें तय होने के बाद यात्रियों को यहां भी कीमत चुकानी होगी। बरेली से लखनऊ की दूरी 256 किलोमीटर की दूरी में अभी तक तीन जगह टोल देना पड़ता है। अगले माह से चार जगह टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा।
रोजा बाईपास शुरू होने के बाद एनएचएआई ने फरीदपुर टोल प्लाजा के टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं। बुधवार की रात 12 बजे से नई दरे लागू कर दी गई। एनएचएआई ने फरीदपुर में नौगवां के पास टोल प्लाजा का निर्माण किया था।
नई दरें लागू:-
कार व वैन 130 195
लाइट कमर्शियल वाहन 210 310
दो एक्सेल वाले ट्रक व बस 435 655
तीन एक्सेल वाले कमर्शियल वाहन 475 715
चार से छह एक्सल वाले वाहन 685 1025
7 एक्सेल या बड़े ओवर साइज वाहन. 830 1245
इन टोल टैक्स का भार ज्यादातर शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ से सफर करने वालों पर पड़ेगा। यहां से 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। कीमतें बढ़ने से राजस्व भी बढ़ेगा।