ब्यूरो,
यूपी के शाहजहांपुर स्टेशन के पार्किंग एरिया में बुधवार देर रात दो बजे बड़ी घटना हो गई। एक बेघर महिला अपनी 8 माह की बच्ची के साथ सो रही थी, तभी एक युवक उसकी बच्ची को उठा कर भागने लगा। महिला भी शोर मचाते हुए उसके पीछे भागी, तब युवक ने बच्ची को उठाकर पटक दिया, जिससे बच्ची बेसुध हो गई। लोगों ने युवक को खूब पीटा और उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी ने घायल बच्ची को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरदोई के पिहानी चुंगी निवासी वैशाली का पति अंकित जेल में बंद है। पति के जेल जाने के बाद बेसहारा वैशाली अपनी आठ माह की बच्ची को लेकर शाहजहांपुर आ गई। वैशाली ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग को ही रात का आसरा बना लिया। वैशाली ने बताया कि वह बुधवार रात बच्ची के साथ सो रही थी, इसी दौरान एक युवक बच्ची को उठाकर भागने लगा। वैशाली शोर मचाते हुए युवक के पीछे भागी। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने भी युवक को घेर लिया। युवक ने गुस्से में आकर बच्ची को उठा कर जमीन पर पटक दिया। बच्ची के सिर में चोट आई और वह बेहोश हो गई। इस बीच लोगों ने युवक को पीटते हुए जीआरपी के हवाले कर दिया।
जीआरपी ने बच्ची को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा लेकिन डाक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की बात सुनकर महिला बेहाल हो गई।