ब्यूरो, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। 2022 में विधानसभा चुनाव में किए गए वादे को योगी सरकार निभाने जा रही है। उज्जवला योजना के तहत 1.75 करोड़ लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने की जगह उनके बैंक खाते में रुपये डालने पर विचार कर रही है। एक सिलेंडर के लिए 914.50 रुपये का भुगतान किया जाएगा। ये भुगतान साल में दो बार होगा। योगी सरकार पहली किस्त का रुपया दिवाली में भेजने की योजना बना रही है। इसको लेकर लाभार्थियों के बैंक एकाउंट को आधार से लिंक कराने की कार्रवाई तेज कर दिया गया है।
वहीं दूसरा सिलेंडर होली में देने की योजना है, इसका पैसा भी सरकार खाते में डालेगी। बतादें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को होली और दिवाली पर फ्री में सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के बाद एक दिवाली और एक होली बीत चुकी है, दूसरी दिवाली आने वाली है लेकिन अभी तक लाभार्थियों को सिलेंडर नहीं मिला है। 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं, इसको देखते हुए योगी सरकार ने लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर देने की योजना बनाई है।
दरअसल सिलेंडर के खुदरा और औसत मूल्य 1144 रुपये में केंद्र सरकार से 230 रुपये की सब्सिडी मिलती है, जिसे अगर घटा दिया जाए तो 914.50 मूल्य बनता है। लाभार्थियों को एक सिलेंडर का 914.50 रुपये भुगतान करने पर योगी सरकार ने सहमित दी है। यूपी सरकार अब योजना के उन लाभार्थियों के खाते में पैसे भेजेगी, जिनके खाता आधार से लिंक हैं।