दबंगो ने घर पर किया कब्जा

दबंगो ने घर पर किया कब्जा

आलोक वर्मा,जौनपुर, ब्यूरो,

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कौड़िया में दबंगों ने धावा बोलकर मां बेटी को मार पीटकर उसके घर पर कब्जा कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो पक्षो को कोतवाली ले जाकर मुकदमा दर्ज करके चलान कर दिया तथा विवादित घर में ताला लगने से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। पीड़ित परिवार दर दर की ठोकरे खा रहा है।
बुधवार को अपने चार नन्हे मुन्नो बच्चो के साथ दो मुस्लिम समुदाय की महिलाए कलेक्टेªट कार्यालय पहुंचकर आप दुखःदर्द जिला प्रशासन को सुनाई।

उक्त मोहल्ले निवासी साफिया पत्नी शमुशुद्दीन बुधवार को अपनी बेटी व चार मासूम बच्चों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर आरोप लगायी कि मेरे पति ने अशफाक अहमद से सन् 1990 में जमीन खरीदकर कटरा तथा उसके ऊपर रहने के लिए घर बनवाया था। हम लोग उसी मकान में रह रहे है। बाद में अशफाक अहमद से मुकदमें बाजी शुरू हो गयी यह विवाद दीवानी न्यायालय और राजस्व न्यायालय में चल रहा है। बीते 30 जुलाई की शाम मेरे पति दवा लेने के लिए दवाखाने गये हुए थे इसी बीच शाम करीब सात बजे भारी संख्या में महिला पुरूष ने धावा बोलकर मुझे और मेरी बेटी को मार पीटकर घर से बाहर निकाल दिया उसके सारा समान सड़क पर फेकने के बाद कब्जा कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *