ब्यूरो, बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र की 12 वर्षीय नाबालिग गर्भवती का हाइकोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को गर्भपात कराया गया। सैंपल को डीएनए के लिए भेजा गया है। नाबालिग फिलहाल कॉलेज में ही भर्ती है। उसको आइसीयू में रखा गया है। 12 वर्षीय नाबालिग गर्भवती के संबंध में दुष्कर्म का एक मुकदमा 15 जून को खुर्जा नगर थाने में दर्ज हुआ था। जब यह बात उजागर हुई तो बच्ची करीब 24 सप्ताह की गर्भवती थी।