ब्यूरो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम तारामंडल रोड स्थित क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा जयपुर से मंगाई गई है। इसके चारो ओर लगे ग्रेनाइट पर महाराणा प्रताप की वीरता से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी दी गई है। शुक्रवार की देर रात तक मंच लगाने और पंडाल सजाने का कार्य चलता रहा।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ करंडा थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट दुर्गेश की अदालत में शनिवार को फैसला आएगा। इस दौरान बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्तार अंसारी की पेशी होगी। 2009 में करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह की हत्या तथा मुहम्मदाबाद के अमीर हसन की हत्या के प्रयास के मामले को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट दुर्गेश की अदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है। शनिवार को इस मामले में फैसला आएगा।