केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिली ‘द केरल स्टोरी’ की टीम, तस्वीरें की साझा

नेटवर्क ब्यूरो

तस्वीरों में विपुल शाह और अदा के अलावा आशिन शाह, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी आदि को भी देखा जा सकता है।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों जबर्दस्त सुर्खियों में है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह, अभिनेत्री अदा शर्मा समेत पूरी टीम ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुंबई में मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें गडकरी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की गई हैं। 

टीम के साथ की बातचीत
केंद्रीय मंत्री के ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें साझा की गई हैं। पहली तस्वीर में ‘द केरल स्टोरी’ की पूरी टीम नितिन गडकरी के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाती नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तस्वीर में केंद्रीय मंत्री सभी के साथ गहन चर्चा करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है, ‘फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की पूरी स्टारकास्ट से मुलाकात।’ 

अब तक किया इतना कारोबार
बता दें कि तस्वीरों में विपुल शाह और अदा के अलावा आशिन शाह, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी आदि को भी देखा जा सकता है। यह फिल्म पांच मई को रिलीज हुई थी और अब तक बॉक्स ऑफिस पर जमकर चांदी कूट रही है। बता दें कि अब तक यह फिल्म 210.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

रिलीज से पहले से विवादों में घिरी है फिल्म
एक तरफ यह फिल्म खूब पसंद की जा रही है तो दूसरी तरफ अपनी रिलीज से पहले से ही यह विवादों में भी घिरी हुई है। फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब इसके ट्रेलर में दावा किया गया कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं। इसके बाद लापता महिलाओं के आंकड़ों पर सवाल उठाए गए। पश्चिम बंगाल में तो फिल्म के प्रदर्शन तक पर रोक लगाई गई। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह बैन हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *