नेटवर्क ब्यूरो
यूपी में बिजली चोरी रोकने के लिए अब रात में भी छापेमारी की जाएगी। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, उन्होंने अफसरों को उपभोक्ताओं के फोन उठाने की भी नसीहत दी है।
गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ रही है। निर्धारित शिड्यूल के हिसाब से प्रदेश भर में बिजली आपूर्ति की जा रही है। वहीं, बिजली चोरी रोकने के लिए रात में भी छापे मारे जाएंगे। इस संबंध में पावर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने हिदायत दी गई है कि उपभोक्ताओं के फोन जरूर उठाएं और लोकल फाल्ट तत्काल ठीक करें। फोन न उठाए जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। लखनऊ की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीस घंटे मोबाइल गैंग फील्ड में तैनात रहेंगे।