ब्यूरो,
लखनऊ । बसपा के मेरठ मंडल के प्रभारी प्रशांत गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया । उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियां अनुशासनहीनता का आरोप लगा है ।निष्कासन से कुछ महीने पहले ही वे दोबारा पार्टी में लिए गए थे । सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रशांत ने निकाय चुनाव में मेरठ की मेयर सीट के लिये निजी स्वार्थ में मजबूत प्रत्याशियों के होते हुए सबसे कमज़ोर प्रत्याशी का चयन किया । जिस से मेरठ में बसपा ने पिछली बार जीती हुई अपनी मेयर की सीट गंवा दी । उस की बुरी तरह हार हुई और वो चौथे नम्बर पे खिसक गई ।