ब्यूरो,
दिल्ली
अडानी हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली,अडानी हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई अब 10 जुलाई को,सुनवाई टलने से सेबी को 2 अतिरिक्त महीने मिले,सेबी ने जांच पूरी करने को 6 माह का वक्त मांगा था,2 दिन की सुनवाई के बाद मामला 10 जुलाई तक टला,सुनवाई टलने से सेबी को स्वत: 2 माह अतिरिक्त मिले.