ब्यूरो,
लखनऊ…
नगर निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद बड़ा फैसला.
चुनाव के नतीजे आने के बाद चुनाव आयोग का फैसला.
सभी चुनावों की मतदाता सूची अब एक की जाएगी.
लोकसभा, नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची एक होगी.
बाराबंकी से लोकसभा की मतदाता सूची का जाम जारी है.
मतदाता सूची को जोड़ने का काम शुरू भी किया गया था.
व्यवहारिक दिक्कतों के चलते नहीं एक हो पाई मतदाता सूची.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा लखनऊ से होगी इसकी पहल.
मतदाता सूची एक जारी करने के लिए एजेंसियों को दी गई जिम्मेदारी…