ब्यूरो,
लखनऊ
देर रात रकाबगंज पुल पर हुई सड़क दुर्घटना
बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे मजदूर को कुचला
रकाबगंज पुलिस चौकी के नजदीक ट्रक ने मजदूर को कुचला
भाग रहे ट्रक चालक को राहगीरो ने पकड़ा ।
पुलिस कर्मियो ने घायल मजदूर को केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर में कराया भर्ती।
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मजदूर की हालत बताई जा रही नाजुक।
मामला वजीरगंज थानाक्षेत्र के रकाबगंज का है।