ब्यूरो,
नई दिल्ली…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हराकर पिछली हार का हिसाब बराबर कर लिया.
लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने अपने 126 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. आरसीबी की 9 मैचों में यह 5वीं जीत है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की 9 मैचों में चौथी हार है.
इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने थीं. पहले मैच में सुपर जायंट्स ने आरसीबी को उसके घर में जाकर पीटा था.
आरसीबी 10 अंक लेकर पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है…