ब्यूरो,
नागपुर
RSS चीफ़ मोहन भागवत ने कहा स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए सरकार और प्रशासन काम कर रही है लेकिन समाज की ओर से भी प्रयास होने चाहिए। जिनकी क्षमता नहीं उन्हें निशुल्क सुविधा और कम खर्चे में इलाज के लिए समाज को अपने हाथ बढ़ाने चाहिए। जो धन की मदद कर सकते है वो धन दें, जो समय दे सकते हैं वो समय दें। हम सब लोग अगर टीम के रूप में खड़े हो जाएं तो आसानी से समाज में जो कैंसर एक संकट लगता है, उस संकट का पूर्ण प्रतिकार कर सकते हैं।