ब्यूरो,
डा0 आर0के0 विश्वकर्मा द्वारा कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का पदभार ग्रहण किया गया।
आज दिनांकः 31.03.2023 को डा0 आर0के0 विश्वकर्मा द्वारा कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का पदभार ग्रहण किया गया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत प्रेस से वार्ता के दौरान कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं अपराध के प्रति जीरो टाॅलरेंस नीति का अनुपालन कराते हुये कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों/माफियाओं के विरूद्ध काफी कार्यवाही हुई है, शेष अपराधियों का डाॅटाबेस/डोजियर तैयार कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।
मुझे यह कहते हुये गर्व होता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के पास अत्याधुनिक पुलिस, इमरजेन्सी सेवा यू0पी0-112 कार्यरत है। यह दुनिया का बेस्ट एवं आधुनिक सिस्टम है।उत्तर प्रदेश पुलिस के पास वल्र्ड क्लास फाॅरेन्सिक लैव है। पिछले कई वर्षो में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पुलिस विभाग को जो बजट/संसाधन उपलब्ध कराया गया है, उससे हम सभी उत्तर प्रदेश पुलिस को वल्र्ड क्लास माॅर्डन पुलिस बनाने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रहे है, उसे और आगे बढ़ाते हुये तकनीक केन्द्रित पुलिसिंग की दिशा में कार्यो को भी करना है।
आज उत्तर प्रदेश पुलिस में 36 हजार महिला पुलिस आरक्षी उपलब्ध है, हमें इन महिला आरक्षियों पर गर्व हैं। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता है।
् 2्
मा0 मुख्यमंत्री जी कि प्राथमिकता है कि गरीबों व जरूरत मन्दों की बात सुनी जाये। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी कि नागरिकों की करूणा के साथ सेवा करना, जिससे जरूरत मन्द व असहाय लोगों का आर्शीवाद उत्तर प्रदेश पुलिस को जरूर मिले। मैं समझता हॅू कि यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
आप पत्रकार बन्धुओं का हमेशा सहयोग रहा।