ब्यूरो,
कानपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की किदवई नगर के-ब्लॉक ब्रांच में लॉकर कटने के बाद परिवार सदमे में हैं। लॉकर धारक रमा देवी ने बताया कि एक-दो नहीं चार परिवारों के तीन पीढ़ियों के करीब 1.50 करोड़ के जेवरात लॉकर में रखे थे। बैंक प्रबंधन की लापरवाही से एक झटके में चार परिवारों की जीवन भर की पूंजी चली गई। बैंक के एक-दो नहीं, करीब 6 लॉकर्स के कटने की आशंका जताई जा रही है। नौबस्ता पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता से लॉकर काटने की पुष्टि हुई है।