ब्यूरो,
आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में संगठित अपराध करने वाले दो गिरोहों को रजिस्टर्ड किया है। इससे पूर्व जिले में संगठित अपराध करने वाले 40 गिरोहों को रजिस्टर्ड किया जा चुका है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जीयनपुर थाना क्षेत्र में संगठित गैंग बनाकर हत्या और रंगदारी मांगने जैसे अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त नागेन्द्र यादव गैंग को रजिस्टर्ड किया है। यह गैंग अब नागेन्द्र यादव गैंग के नाम से जाना जाएगा। इस गैंग का कोड नंबर D-122 होगा। इस गैंग के तीन और सदस्यों को भी रजिस्टर्ड किया गया है। इन सदस्यों में रजनीश यादव, राकेश यादव और राहुल यादव जो कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिले में अपराध और संगठित अपराध करने वाले अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
गोल्डी यादव गैंग हुआ रजिस्टर्ड
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में संगठित गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सुशील यादव उर्फ गोल्डी यादव गैंग को रजिस्टर्ड किया है। जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला यह गैंग एक संगठित गैंग बनाकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए हत्या और हत्या का प्रयास जैसे अपराध कारित कर रहा है। इस गिरोह की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इस गैंग का कोड नंबर D-122 होगा। यह गैंग गोल्डी यादव गैंग के नाम से जाना जाएगा। इस गैंग के सदस्यों में संजीव उर्फ मोनू यादव, काजू शर्मा, चंदन यादव प्रमुख हैं।