देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख पार, 24 घंटे में 4970 केस और 134 मौतें

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा रहा है और इससे संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4970 नए मामले सामने आए हैं और करीब 134 लोगों की मौतें हुई हैं। मंगलवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 101139 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 101139 केसों में 58802 एक्टिव केस हैं, वहीं 39174 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1249 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 35058 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बड़ी तहाबी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 35058 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 8437 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1249 लोगों की जान जा चुकी है।  दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कोई कमी नहीं दिख रही है और यहां भी मामला दस हजार पार कर चुका है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 10054 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 168 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 4485 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

गुजरात में महाराष्ट्र के बाद कोविड-19 ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। गुजरात में कोरोना के 11745 मामले अब तक आए हैं, जिनमें 694 लोगों की मौत हो चुकी है और 4804 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।   मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5236 हो गई है, जिनमें से 252 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 2435 लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 11 हजार पार कर चुकी है। इस राज्य में अब तक 11760 कोरोना के मामले आ चुके हैं। यहां इस महामारी से 81 की मौत भी हो चुकी है और 4406 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।  आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2474 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1552 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 50 की मौत भी हुई है।

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या हजार पार कर चुकी है। कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 1391 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 494 लोग ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4605 हो गई है। इनमें से 2783 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 118 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में भी कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 5507 मामले सामने आ चुके हैं। 138 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 3218 लोग ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 2825 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 244 की मौत हो चुकी है। इनमें से 1006 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *