प्रचंड चक्रवातीय तूफान ‘अम्फान’ के चलते 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का दिया आदेश -बांग्लादेश

प्रचंड चक्रवातीय तूफान ‘अम्फान के बांग्लादेश के दक्षिणी तट की ओर बढ़ने के बीच यहां की सरकार ने सोमवार को करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के सचिव शाह कमाल ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी अति प्रभावित 19 जिलों के प्रशासन को लोगों की जान बचाने के लिए सभी तैयारियां करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि ‘अम्फान’ के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के चलते स्थानीय प्रशासन को कम से कम 18 से 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। IMD ने अगले 4दिनों के लिए गंभीर चक्रवाती तूफान #अम्फान के चलते वर्षा की चेतावनी जारी की थी। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में,17-18 मई के दौरान बंगाल की केंद्रीय खाड़ी और 18-20 मई 2020 के दौरान बंगाल की उत्तरी खाड़ी में आवाजाही न करें। IMD ने अगले 4दिनों के लिए गंभीर चक्रवाती तूफान #अम्फान के चलते वर्षा की चेतावनी जारी की है।मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले 24घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में,17-18 मई के दौरान बंगाल की केंद्रीय खाड़ी और 18-20 मई 2020 के दौरान बंगाल की उत्तरी खाड़ी में आवाजाही न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *