ब्यूरो,
आईपीएस व पत्रकार समेत चार दोषमुक्त 👇
मेरठ। ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में IPS ऑफिसर अजयपाल शर्मा और पत्रकार चंदन राय समेत 4 बरी। 3 साल चली लम्बी जांच के बाद विजिलेंस ने FR लगाई। मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट ने केस बंद किया। तत्कालीन नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने लगाए थे ट्रांसफर पोस्टिंग में पत्रकार और आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप। 2020 में आईपीएस अजय पाल शर्मा और पत्रकार चंदन राय समेत 4 लोगों पर हुई थी विजिलेंस FIR। शासन के आदेश पर सबूत न मिलने के कारण मुकदमा किया गया खत्म