ब्यूरो,
लखनऊ… UPAL फैक्ट्री में केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापा मारा.
फैक्ट्री में 10 घंटे तक दस्तावेज खंगालती रही टीमें.
दोपहर डेढ़ बजे आधा दर्जन गाड़ियों से पहुंची थी टीम.
छह जांच टीमों ने देर रात तक फैक्ट्री में जांच की.
UPAL सीमेंट की चादरें बनाने का काम करती है.
किसी बड़ी टैक्स चोरी की आशंका में छापेमारी हुई.
जांच टीमों ने कई अहम दस्तावेज सील किये हैं.
मोहनलालगंज स्थित UPAL फैक्टरी में छापा…