दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 20 गाड़ियां टकराई, 1 की मौत, 18 घायल, कोहरे के चलते हुआ हादसा

ब्यूरो,

हापुड़ में सोमवार सुबह कोहरे के चलते दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गाड़ियां एक-एक करके टकरा गईं। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई है। वहीं 18 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पुलिस के साथ एम्बुलेंस की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आनन-फानन में घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा अल्लीपुर बाईपास के पास हुआ।

2km लगा लंबा जाम
हादसे के चलते हाईवे पर 2 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। पुलिस क्रेन, जेसीबी और राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करा रही है। मौके पर एएसपी मुकेश मिश्र और सीओ अशोक सिसोदिया भी पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *