ब्यूरो,
लखनऊ
20 फरवरी से परिषदीय शिक्षकों की जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ होगी
20 फरवरी को एनआईसी ट्रांसफर पोर्टल शुरू करेगा
27 फरवरी को शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपना विवरण देखेंगे एवं आपत्ति करेंगे
14 मार्च तक बीएसए आपत्तियों को ठीक करेंगे
20 मार्च तक सर प्लस / कम शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची जारी की जाएगी
21 से 26 मार्च तक शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण का ऑनलाइन विकल्प भरा जाएगा
27 मार्च से 6 अप्रैल तक बीएसए द्वारा आवेदन पत्रों के आधार पर डाटा लॉक किया जाएगा
11 से 16 अप्रैल तक एनआईसी द्वारा स्थानांतरण की कार्रवाई होगी
18 से 30 अप्रैल तक एनआईसी सॉफ्टवेयर से समायोजन किया जाएगा
20 से 15 जून तक स्थानांतरण के बाद कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण
25 जून तक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किया जाएगा !
प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया शिक्षकों की कमी से 2800 प्राथमिक विद्यालय बंद या एकल शिक्षक हैं
वहीं कक्षा 6 से 8 तक के ऐसे 650 पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंद अथवा एकल शिक्षक के सहारे हैं !