ब्यूरो,
तुर्की के भूकंप की पहले हो चुकी थी भविष्यवाणी, अब भारत-पाक की बारी!
फ्रैंक होगरबीट्स ने कहा कि तुर्की जैसे भूकंप या प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने की बारी अब एशियाई देशों की है. फ्रैंक ने दावा किया कि अगला भूकंप अफगानिस्तान से शुरू होगा और पाकिस्तान और भारत से होते हुए हिंद महासागर में खत्म होगा।