ब्यूरो,
चौक में बाइक पर स्टंट कर असलहा लहराने वाले जीशान कुरैशी और मोहम्मद नईम आए पुलिस गिरफ्त में।
वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने संज्ञान लेकर दिए थे कार्रवाई के निर्देश।
हरकत में आई चौक पुलिस ने इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में दोनों को धर दबोचा।
दोनों के पास से बरामद हुई toy gun
फेमस होने के लिए toy gun लहराकर बनाई थी रील।
पूछताछ में करीब एक साल पहले वीडियो बनाने की बात आई सामने।
पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के चलते किया दोनों का 151 में चालान।
हिमांशु त्रिपाठी