ब्यूरो,
सोनभद्र में रविवार देर रात बाइक सवार तीन युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। बता दें कि यह दुर्घटना पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के पास हुई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया।
पिपरी थाना अध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि तीनों युवक पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी के निवासी थे। हादसे में मृतक तीनों युवकों की पहचान आशीष (17) पुत्र बबलू, सौरभ (18) पुत्र गया पाल, मोहित (17) के रूप में की गई। बता दें कि मोहित अपनी नानी के यहां रहता था। उसकी नानी कलावती सिंचाई विभाग में कार्य करती हैं। मृतक आशीष का बर्थडे मना कर सभी लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनों की पहचान की है।