ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी में ताबड़तोड़ हो रही वाहन चोरी की घटनाएं।
पलक झपकते ही वाहनों पर हाथ साफ करने वाला गिरोह राजधानी में सक्रिय और पुलिस रोकथाम में नाकाम।
गाजीपुर थाना क्षेत्र में लेखराज मार्केट के पास दिन दहाड़े अनिल चौहान की बाइक UP 32 FA 4611 ले उड़े चोर।
वहीं सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बीती रात फार्चुनर हुई थी चोरी।
करीब सप्ताह पर पहले गाजीपुर इलाके में लगातार दो रातों को लग्जरी वाहन ले उड़े चोर।
फिलहाल राजधानी के विभिन्न इलाकों में वाहन चोरी की घटनाएं जारी और नतीजा सिफर।