ब्यूरो,
मेरठ। चल रही C-TET की परीक्षा से पहले सोल्वरो को किया गिरफ्तार।
दूसरी पाली के पेपर के साथ दोनों सोल्वरो को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों को भर्ती कराने का करते थे काम।
मुखबिर की सूचना पर थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के कैलाशी हॉस्पिटल के पास से किया गया गिरफ्तार।
सीटेट परीक्षा को लेकर मिल रही थी मेरठ पुलिस को शिकायत।
दोनों सोल्वरो के पास से C-TET का पेपर और 3 मोबाइल किए बरामद।