लखनऊ के इकाना में 29 जनवरी को होगा टी-20 मैच, भिड़ेंगे इंडिया-न्यूजीलैंड 

ब्यूरो,

लखनऊ के इकाना में 29 जनवरी को भिड़ेंगे इंडिया-न्यूजीलैंड:टी-20 मैच के लिए सबसे सस्ता 499 और सबसे महंगा 20 हजार का टिकट

इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच है। ऐसे में टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शनिवार शाम शुरू हो गई। मास्टर कार्ड सीरीज के इस दूसरे डे-नाइट मैच के टिकट पेटीएम पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। सबसे सस्ते टिकट ईस्ट अपर ब्लॉक-4 और वेस्ट अपर ब्लॉक-10 के हैं। यहां 499 रुपए में टिकट बुक किए जा सकते हैं।

वहीं, साउथ कॉरपोरेट बॉक्स में बैठकर मैच देखने के लिए 20 हजार रुपए का टिकट खरीदना होगा। इससे पहले इकाना में इंडिया-अफ्रीका, इंडिया-वेस्टइंडीज और इंडिया-श्रीलंका के बीच मैच खेला जा चुका है। इसमें दो मैच T-20 के और एक वनडे खेला गया है।

इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को टीम इंडिया पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी। इस मैच में करीब 40 हजार दर्शक दीर्घा वाला इकाना स्टेडियम खचाखच भरने की उम्मीद जताई जा रही है। यूपीसीए के अधिकारियों के मुताबिक, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह टिकट नहीं बिकेंगे, तभी ऑफलाइन बिक्री के लिए काउंटर खोले जाएंगे। इस बार भी टिकट पर बारकोड रहेगा। ऐसे में कोई छेड़छाड़ हुई तो स्टेडियम में प्रवेश पाने में मुश्किल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *