ब्यूरो,
लखनऊ…
3 मौजूदा MLC पर दांव लगाने की तैयारी में बीजेपी.
विधान परिषद की स्नातक सीट पर होगा चुनाव.
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटों पर होगा चुनाव.
पांचों सीटों पर चुनाव कार्यक्रम हो चुका है घोषित.
बीजेपी ने सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों का पैनल भेजा.
प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा.
2 से 3 दिनों में नामों का ऐलान होने की है संभावना.
5 अतिरिक्त में से 3 स्नातक कोटे की सीटें भाजपा के पास थी.
इनमें कानपुर खंड स्नातक सीट से अरुण पाठक.
गोरखपुर खंड स्नातक सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह.
बरेली मुरादाबाद सीट से जयपाल सिंह MLC थे.
इन तीनों ही प्रत्याशियों का फिर से प्रत्याशी बनना तय.
विधान परिषद सदस्य का प्रत्याशी बनना लगभग तय.
6 विधान परिषद सीटों के नामों के भी ऐलान की संभावना…