ब्यूरो,
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष जी सोमवार 2 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आ रहे है। प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष जी दो दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चों के अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठके कर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों, कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे एवं आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना को लेकर मार्गदर्शन करेंगे।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश सहप्रभारी श्री सत्याकुमार, श्री संजीव चौरसिया, श्री सुनील ओझा मौजूद रहेंगें।
(हिमांशु दुबे)
प्रदेश मीडिया सहप्रभारी
भाजपा, उ॰प्र॰
मो. 9451489105