ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा एक साल का सेवा विस्तार की मंजूरी मिल चुकी है। यूपी सरकार के द्वारा बीते गुरुवार को सेवा विस्तार के संबंधित कागज केंद्र सरकार को भेजा गया था।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनाती के दौरान सेवानिवृत्त होने से एक दिन पहले दुर्गा शंकर मिश्रा को 30 दिसंबर 2021 को यूपी का मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश पारित किया गया था। फिलहाल अब दुर्गा शंकर मिश्रा दिसंबर 2023 तक यूपी के मुख्य सचिव बने रहेंगे।