ब्यूरो,
असम पुलिस ने सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली इलाके में एक पुल के नीचे छह हाथ से बने बम बरामद किए हैं। ढेकियाजुली थाने के SI एस मंटा ने बताया कि हमें सेना की खुफिया जानकारी मिली थी कि सिराजौली इलाके में एक पुल के नीचे कुछ विस्फोटक छुपा कर रखा गया है। उस इनपुट के आधार पर हमने तलाशी अभियान चलाया और छह हैंडमेड बम बरामद किए। हमारी जांच जारी है।