उत्तर प्रदेश में जीएसटी विभाग की छापेमारी लगातार जारी

ब्यूरो,

उत्तर प्रदेश में जीएसटी विभाग की छापेमारी लगातार जारी हैं। प्रदेश के कई जनपदों में लगातार जीएसटी विभाग व्यापारियों की दुकानों पर छापेमारी कर रहा हैं। इसी के मद्देनजर बागपत में भी बड़े पैमाने पर जीएसटी विभाग द्वारा छापा मारा गया हैं। जिसके विरोध में आज सभी व्यापारियों ने बाजार बंद का ऐलान करते हुए सरकार और जीएसटी विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान व्यापारियों ने बाजारों में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। व्यापारियों के मुताबिक सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं और बड़े कारोबारियों के यहां छापेमारी ना कर छोटे और मझोले दुकानदारों के यहां छापेमारी कर रही हैं। जिसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी संगठन ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि अभी तो वह सरकार को चेतावनी दे रहे हैं, कि इस तरीके का कोई भी एक्शन ना लें अन्यथा अगर व्यापारियों के हित की लड़ाई आगे लड़नी पड़ी तो उसके लिए भी तैयार रहेंगे। वही इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।उत्तर प्रदेश में टैक्स चोरी के मामले में स्टेट जीएसटी का व्यापारियों पर शिकंजा शुरु है। टैक्स चोरी के मामले में राज्य कर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। प्रदेश के सभी जिलों में मिले इनपुट के आधार पर जीएसटी टीम अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। स्टेट जीएसटी के छापे से व्यापारियों में बौखलाहट देखी जा रही है। स्टेट जीएसटी आंख बंदकर छापे मार रहा है इस छापें में उन व्यपारियों पर भी छापेमारी की जा रही है जो जीएसटी के दायरे में नहीं है। जिस वजह से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है और बाजार तक बंद हो रखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *