QATAR में चल रहे FIFA वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर जारी

ब्यूरो,

बड़ा उलटफेर, रोनाल्डो की की पुर्तगाल टीम को करना पड़ा हार का सामना 🟡 QATAR में चल रहे FIFA वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर जारी है. ग्रुप H के मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को साउथ कोरिया ने हराकर सबको चौंकाया. 2-1 से मुकाबला नाम करते हुए टीम ने नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की. वहीं उरुग्वे की टीम को घाना के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इसके साथ ही जर्मनी, बेल्जियम और डेनमार्क जैसी बड़ी टीमों में उसका नाम शामिल हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *