ब्यूरो,
लखनऊ।
कमीशनखोरी के आरोपों में चौतरफा घिरे कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक
जांच एजेंसियों के शिकंजे में चौतरफा घिरते जा रहे हैं विनय पाठक।
आगरा विश्वविद्यालय में कुलपति रहने के दौरान डेढ़ करोड़ रूपये कमीशन लेने के आरोप,
पुलिस में केस दर्ज, अब प्रवर्तन निदेशालय भी दर्ज करने जा रहा है मामला।
ईडी ने लखनऊ पुलिस को पत्र लिखकर विनय पाठक पर दर्ज मुकदमे की जानकारी मांगी।
विनय पाठक के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर थाने में दर्ज है कमीशनखोरी का मुकदमा,
कमीशनखोरी के इस मुकदमे की विवेचना एसटीएफ कर रही।
एफआईआर के मुताबिक विनय पाठक पर डेढ़ करोड़ रूपये कमीशन लेने का आरोप।
मनी लांड्रिंग होने की आशंका से ईडी ने लखनऊ पुलिस से मांगी जानकारी।
अब तक गिरफ्तार किए जा चुके दो आरोपितों अजय मिश्रा और अजय जैन,
गिरफ्तार आरोपियों के बारे में भी मांगी ईडी ने पूरी रिपोर्ट।
विनय पाठक गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में,
नौ नवंबर को होनी है हाईकोर्ट में मामले पर सुनवाई।