पीईटी की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

पीईटी की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी) की परीक्षा में ग्रामोदय इंटर कॉलेज में आयोजित प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे की परीक्षा में वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे दूसरे परीक्षार्थी को एसटीएफ और गौराबादशाहपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पीईटी की परीक्षा में वास्तविक परीक्षार्थी बाबू कुंवर भारती पुत्र बच्चन लाल भारती निवासी ग्राम खुचमा, सकलडीहा, केशवपुर जनपद चंदौली उत्तर प्रदेश के स्थान पर फर्जी ढंग से परीक्षा दे रहे सिद्धार्थ शंकर दुबे पुत्र लाल नारायण दुबे निवासी आरा (महाराजा हाता) थाना नवादा जनपद भोजपुर बिहार और उसके सहयोगी अनिल कुमार उर्फ मल्होत्रा पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसाद निवासी सिंघापुर पोस्ट आनापुर थाना नवाबगंज प्रयागराज को एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह तथा गौराबादशाहपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से फर्जी ढंग से फोटो लगाकर बनाया गया प्रवेश पत्र, फर्जी आधार कार्ड और नकद 4000 रूपये भी बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त सिद्धार्थ शंकर दुबे तथा अनिल कुमार उर्फ मल्होत्रा पर धारा 419 420 467 468 471 एवं 3 बटा 6 बटा 10 अधिनियम 1998 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *