RSS, BJP सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही देश में फैला रही नफरत -राहुल

ब्यूरो,

राहुल गांधी ने कर्नाटक में किया प्रेसवार्ता को संबोधित.

सावरकर ने अंग्रेजों के लिए काम किया.

RSS, BJP सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है – राहुल गांधी.

हज़ारों करोड़ों रुपये खर्च करके मशीनरी के ज़रिये मेरी छवि को ग़लत तरीक़े से पेश किये गया,
आगे भी किया जाता रहेगा – राहुल गांधी.

बीजेपी देश को बांट रही है -राहुल.

बीजेपी देश में फैला रही नफरत…

कांग्रेस पार्टी संविधान में विश्वास रखती है- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

हमारा संविधान कहता है, भारत राज्यों का एक संघ है. इसका मतलब है कि हमारी सभी भाषाओं, राज्यों और परंपराओं का समान रूप से महत्वपूर्ण स्थान है. यही हमारे देश का स्वभाव है.

मैं देश के उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं हूँ.
मैं Monopoly के खिलाफ हूँ. राजस्थान सरकार ने अगर अड़ानी समूह को कोई रियायत दी तो मैं उनके ख़िलाफ़ खड़ा हो जाऊँगा – राहुल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *