ब्यूरो,
उत्तराखंड में दुखद हादसा, खाई में गिरी बारातियों की बस, 6 शव निकाले गए
जानकारी के अनुसार, बारात लालढांग से काड़ातल्ला जा रही थी, तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी. बस में 50 से अधिक बाराती सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभी तक 6 शवों को निकाला है. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. क्योंकि 35 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं तथा मुख्यमंत्री भी राज्य आपदा प्रबंधन रूम से घटना पर जानकारी ले रहे हैं.