प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल करेंगे अयोध्या में बने लता चौक का लोकार्पण, CM योगी होंगे शामिल

ब्यूरो,

सुर सामाग्री भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में अयोध्या में निर्माणाधीन चौक एवं उद्यान का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वर्चुअल रीति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

सुर सामाग्री भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में अयोध्या में निर्माणाधीन चौक एवं उद्यान का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वर्चुअल रीति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद गुरूवार को अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लता स्मृति चौक का निरीक्षण किया और 24 सितम्बर निर्माण पूरा करने की समयसीमा तय कर दी। इन अधिकारियों ने एडीए के उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त विशाल सिंह को अन्य आवश्यक निर्देश देते हुए पूरे चौक को भव्यता प्रदान करने व उसकी साज-सज्जा का निर्देश भी दिया।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में निर्माणाधीन चौक एवं उद्यान का लोकार्पण समारोह रामकथा पार्क में ही आयोजित किया जाएगा। यह समारोह पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भावसुमनांजलि अर्पित करने के साथ मुख्यमंत्री योगी का भी सम्बोधन होगा। इसके चलते स्मृति स्थल से लेकर रामकथा पार्क के बीच ग्रीन कारीडोर बनाने की तैयारियां शुरू हो गयी है। छठवें दीपोत्सव मेला के साथ 28 सितम्बर की तैयारियों को लेकर विशेष रूप से बैठक की गयी और अलग-अलग विभागों को उनसे सम्बन्धित कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी एवं नियत समय के कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

लोकार्पण समारोह में स्वर कोकिला लतामंगेशकर के गीतों की प्रस्तुति प्रसिद्ध फिल्मकार नबेंद्रु घोष की बहू व प्रख्यात शहनाई वादक भारत रत्न की मुंहबोली बेटी पद्मश्री डा. सोमा घोष करेंगी। समारोह में उन्हें गाने के लिए दस मिनट का समय आवंटित किया गया है। इस मौके पर लता मंगेशकर से सम्बन्धित लघु फिल्म के प्रदर्शन के अलावा आडियो-वीडियो एवं फोटोग्राफ व अभिलेख की प्रदर्शनी भी लगेगी। अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डा. लवकुश द्विवेदी ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री योगी संस्थान की ओर से प्रकाशित की जाने वाली ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया आफ रामायण के दस संस्करणों का विमोचन करेंगे। इसके अलावा संस्थान की ओर से प्रकाशित अयोध्या विषेशांक इतिहास, संस्कृति व विरासत जिसमें अयोध्या के इतिहास सहित अन्य धरोहरों की सूचना साझा की गयी है, का भी विमोचन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *