फास्ट बॉलर होकर ताकत स्लोअर बॉल? भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल पर PAK क्रिकेटर ने उठाए सवाल

ब्यूरो,

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को करीबी मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 17वें ओवर तक ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी, लेकिन फिर हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार की जमकर पिटाई हुई।

मोहाली में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार को पचा पाना इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए इसलिए भी मुश्किल हैं क्योंकि 17वें ओवर तक ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ने मैच अपने कब्जे में कर लिया है, लेकिन फिर 18वें और 19वें ओवर में हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने ऐसे रन लुटाए कि कंगारुओं 20 ओवर पूरे खत्म होने से चार गेंद पहले ही मैच अपने नाम कर लिया। 18वें ओवर में हर्षल ने 22 और 19वें ओवर में भुवी ने 16 रन लुटा डाले और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने इस मैच के बाद भुवी और हर्षल दोनों की तेज गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं।

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता है कि आप कैसे भुवनेश्वर कुमार को आखिरी के ओवरों में रन डिफेंड करने के लिए गेंद थमा सकते हो? यह बिल्कुल भी सही नहीं है, उसके पास पेस नहीं है, ना वह गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकता है। वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच था और वहां पिच भी अलग थी। मोहाली में पिच अलग है, वह नई गेंद के साथ खतरनाक साबित हो सकता है वह भी तब जब पिच में मूवमेंट हो।’

बट ने आगे कहा, ‘आपके पास मोहम्मद सिराज है, आपके पास उमरान मलिक है, उमेश यादव ने भी बेहतर गेंद फेंकी थी। जिन तेज गेंदबाजों पर भारतीय टीम भरोसा कर रही है, मुझे नहीं लगता कि यह सही फैसला है। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 52 रन लुटा डाले और हर्षल ने भी 40 रन लुटा डाले। आप तेज गेंदबाज हैं और आपकी ताकत स्लोअर गेंद है, यह बात मेरी समझ से तो परे है। यह तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी बात नहीं है। मुझे ऐसी कोई चीज नजर नहीं आई, जो बल्लेबाजों को परेशान कर रही हो, पिच बढ़िया थी, गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी। भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उससे भी अच्छी बल्लेबाजी की।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *