ब्यूरो,
किसानों और सरकार में लड़ाई हुई तो गवर्नरी छोड़कर किसानों के साथ खड़ा होऊंगा : मलिक
बुलंदशहर। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। श्री मलिक ने कहा ‘किसानों और सरकार में लड़ाई होगी तो मैं राज्यपाल से इस्तीफा दे दूंगा। एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार एमएसपी को लेकर किसानों की बात नहीं मानती है तो मैं अपनी गवर्नर की कुर्सी छोड़कर किसानों के साथ आंदोलन में शामिल हो जाऊंगा। इस दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गुरुवार (8 सितंबर) दिल्ली में राज्य पथ के नाम को कर्तव्य पथ करने के सवाल को लेकर कहा कि मैं इससे सहमत नहीं हूं।