ब्यूरो,
व्हाट्सएप में हुआ बड़ा अपडेट : ग्रुप एडमिन को मिला नया पावर, अब किसी भी मेंबर का कर सकेंगे मैसेज डिलीट
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप व्हाट्सएप आए दिन अपने युजर्स के लिए कुछ न कुछ नया अपडेट लेकर आता है। कुछ ऐसे भी फीचर हैं जिसका लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार होता है। अब व्हाट्सएप ने अपने सभी ग्रुप एडमिन यूजर के लिए मोस्ट अवेटेड सुविधा लॉन्च कर दिया है। इस फिचर के जरिए अब किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ग्रुप के किसी भी सदस्य द्वारा डाले गए किसी भी मैसेज को खुद से डिलीट फॉर एवरीवन कर सकते हैं।
इसका मतलब ये है कि एडमिन के पास अब यह पावर आ गया है, कि यदि उन्हें कोई मैसेज आपत्तिजनक लगता है तो वह उस मैसेज को तत्काल ग्रुप से हटा सकते हैं।।