लखनऊ
सरोजनीनगर में युवती के अपहरण का मामला-
पुलिस ने अपरहण,ब्लैकमेलिंग की गुत्थी सुलझाई ,युवती ने ब्लैकमेलर से बचने को रची थी साजिश,परिचित ने युवती का बनाया था अश्लील वीडियो,वीडियो के नाम पर मांगी थी 10 लाख की रंगदारी।रुपए ना देने पर वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी, युवती ने फोन कर घर पर बताई थी अपहरण की घटना,पुलिस ने चंद घंटों में किया अपहरण का खुलासा ,पुलिस पूछताछ में युवती ने बताई सारी कहानी.मलिहाबाद का रहने वाले दाऊद ने बनाई थी वीडियो,युवती के खुलासे के बाद दाऊद की हुई गिरफ्तारी।
ACP कृष्णानगर अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में सरोजनीनगर पुलिस को मिली सफलता।