ब्यूरो,
लखनऊ
प्रदेश में मक्का के साथ अब बाजरा भी खरीदेगी सरकार
पहली बार बाजरा की सरकारी क्रय केंद्रों पर की जाएगी खरीद
मक्का का एमएसपी 1962 व बाजरा का 2350 रुपए प्रति कुंटल तय
15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक दोनों की खरीद एमएसपी पर की जाएगी
किसानों के लिए किसी भी जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या मोबाइल से खाद विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य
किसानों को मक्का और बाजरा खरीद का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा।