शाम 4 बजे की बड़ी खबरें

ब्यूरो,

शाम 4 बजे की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- राजधानी के ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, ज्वैलरी की दुकान से बदमाश ले भागे बॉक्स, 4 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, ज्वैलरी शॉप के CCTV में पूरी वारदात कैद, पीड़ित ने गुडंबा थाने में दर्ज कराया मुकदमा, गुडंबा थाना क्षेत्र के जितेन्द्र ज्वैलर्स का मामला.

➡लखनऊ- स्वतंत्र देव सिंह का नेता सदन पद से इस्तीफा, विधान परिषद में नेता सदन थे स्वतंत्र देव सिंह, स्वतंत्र देव सिंह अब सिर्फ कैबिनेट मंत्री रहेंगे, केशव मौर्य विधान परिषद में नए नेता सदन होंगे, मुख्यमंत्री ने केशव मौर्य को नेता सदन नियुक्त किया, विधान परिषद में नेता सदन बने डिप्टी सीएम केशव.

➡लखनऊ- प्रसपा ने नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने किया गठन, रक्षपाल सिंह और फरहत हसन प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय त्रिपाठी प्रसपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव, प्रसपा में प्रदेश महासचिव,कोषाध्यक्ष,सचिव घोषित, प्रसपा की प्रदेश कार्यकारिणी में लोगों को जिम्मेदारी दी गई, कल आदित्य यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार , बिहार में जो हुआ यूपी में नहीं हो सकता-दयाशंकर, उत्तर प्रदेश में ऐसा कभी नहीं हो सकता-दयाशंकर, ‘अखिलेश इससे पहले कई प्रयोग करके देख चुके हैं’, उत्तर प्रदेश में जनता भाजपा के साथ है-दयाशंकर.

➡लखनऊ- छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की वारदात, नशीला पदार्थ पिलाकर साथी छात्र ने किया रेप, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी, धमकी देकर छात्रा का करता रहा शोषण, पुलिस ने आरोपी छात्र को किया गिरफ्तार, गोमती नगर पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡लखनऊ- सरोजनीनगर पुलिस ने 2 अभियुक्तों को पकड़ा, जानलेवा हमले के 2 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, 5 अगस्त को 2 लड़कों को किया था लहूलुहान, अंकुर पाल,अभिषेक पाल को किया गिरफतार, 1 पिस्टल, 1 देशी तमंचा, 4 कारतूस बरामद हुए.

➡लखनऊ- गोमती नगर पुलिस को मिली सफलता , दुष्कर्म करने वाला शातिर अभियुक्त अरेस्ट, 24 घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार , एमिटी विवि के पास से विनय सिंह अरेस्ट, पीड़िता का दुष्कर्म कर वीडियो बनाया था.

➡मैनपुरी – कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान,आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव पहली बार मनाया जाएगा, स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति पेश की- धर्मवीर, एक किलोमीटर से अधिक लंबा था तिरंगा झंडा- धर्मवीर, जेल में स्वरोजगार योजना से कैदियों की बदली किस्मत- धर्मवीर.

➡प्रतापगढ़- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे प्रतापगढ़, एडवोकेट विनोद पांडेय के पैतृक घर पहुंचे शिवपाल, विनोद पांडेय के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया, विनोद पांडेय के घरवालों से मिलकर दु:ख को साझा किया, डेरवा के सराय इंद्रावत गांव में तेरहवीं कार्यक्रम में हुए शामिल.

➡मेरठ – समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पहुंचे मेरठ, श्रीकांत त्यागी प्रकरण पर मंत्री का बयान, जो कानून तोड़ता है वह अपराधी है-मंत्री, किसी अपराधी का जाति से कोई संबंध नहीं-मंत्री, बुलडोजर की शक्ति के साथ काम जारी- मंत्री, ‘बुलडोजर विकास और दुष्टों के विनाश का प्रतीक’.

➡कानपुर- भारत समाचार की खबर का असर, युवक को थर्ड डिग्री देने का मामला, मामले में दो एसआई लाइन हाजिर, SI इरफान खान,धर्मेंद्र कुमार लाइन हाजिर, अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे पूरे प्रकरण की जांच.

➡वाराणसी- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे वाराणसी, बिहार की उथल पुथल स्वयं ठीक होगी-कलराज मिश्र, स्वतंत्रता दिवस को लेकर अभियान चल रहा-कलराज, ‘आम आदमी के साथ तिरंगा जुड़ जाए इसलिए अभियान’, ‘घर-घर तिरंगा अभियान को सबको अपनाने की आवश्यकता’

➡देवरिया- विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने निकाली तिरंगा यात्रा, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकाली तिरंगा यात्रा, देवरिया के सुभाष चौक होते हुए निकली तिरंगा यात्रा, ढोल नगाड़ों के साथ निकली गई तिरंगा यात्रा.

➡कानपुर- पुलिस पर युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप, परिजनों ने लगाएं युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप, हिरासत में लिए गए युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने 15 हजार रुपये लेकर युवक को छोड़ा था,घाटमपुर पुलिस की पिटाई से युवक की हालत गंभीर, परिजनों ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, कानपुर आउटर के घाटमपुर का मामला.

➡कानपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कानपुर दौरा , डिप्टी सीएम दोपहर 1.40 बजे पहुंचेंगे कानपुर, क्षेत्रीय कार्यालय से शुरू होने वाली तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल, मोतीझील में आयोजित तिरंगा यात्रा का करेंगे शुभारंभ, 5.30 बजे वापस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *